देवरिया: जिले के मदनपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी को थाने में बंद कर पीटा. इसका वीडियो वायरल हो गया, जिसमें तीन सिपाही युवक को लात-घुंसे और बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं. एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.
पुलिस ने की युवक की जमकर पिटाई
- देवरिया के मदनपुर थाने में बुधवार को मोबाइल चोरी के आरोप में युवक पकड़ा गया था.
- थाने में पुलिस वालों ने युवक को कमरे में बंद करके बेल्ट और लात-जुते से जमकर पीटा.
- पिटाई का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
- पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई की और दीवान सहित 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया.
मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा.
इसे भी पढ़ें- देवरिया: दुकानदार के सिर पर प्रहार कर हत्या, मौके से पिता और चालक फरार
महेन के निवासी सुमित गोस्वामी को मदनपुर पुलिस बुधवार की दोपहर मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़कर थाने लाई थी. थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. युवक मिन्नतें करता रहा, लेकिन पिटाई करने वाले सिपाही जम कर लात-जुते और बेल्ट बरसाते रहे. किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
मदनपुर थाना परिसर में बुधवार को एक युवक मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ कर लाया गया था. इसकी पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद सीओ रुद्रपुर दिनेश सिंह यादव को मौके पर जांच के लिए भेजा है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर हेड कांस्टेबल लाल बिहारी, कांस्टेबल चंद्रमौलेश्वर सिंह और डायल 112 के सिपाही जितेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया.
श्रीपति मिश्रा, एसपी, देवरिया