उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल - devaria today news

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वहीं पुलिस कप्तान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
जानकारी देते पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र

By

Published : Jun 1, 2020, 8:31 PM IST

देवरिया: जिले में एक हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में हेड कांस्टेबल पैसा गिनते हुए दिखाई दे रहा है. मामला जिले के तरकुलवा थाने का बताया जा रहा है.

हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसकी सूचना थाने के डायल 112 को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंच डायल 112 के कर्मचारियों ने दोनों पक्षो को थाने लेकर गई. वहीं आरोप है कि डायल 112 में तैनात हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव ने थाने लाए एक पक्ष को छोड़ने के लिए रिश्वत लिए थे. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो में हेड कांस्टेबल पैसे गिनते हुए अपनी जेब में रखता दिखाई दे रहे रहा है और पैसे देने वाले पक्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि उन लोगो को छोड़ दीजिए.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र ने कहा कि पुलिस कर्मी के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details