उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया में बोले UP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जिले की सभी सीटों पर निकाय चुनाव जीतेगी भाजपा - पथरदेवा में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला

यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (UP State President Bhupendra Singh Choudhary) ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिले की सभी सीटों पर भाजपा निकाय चुनाव जीतेगी और इसके साथ ही भाजपा की मैनपुरी पर भी नजर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 20, 2022, 2:24 PM IST

देवरिया:यूपीप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Choudhary in Deoria) पथरदेवा में चल रहे तीन दिवसीय किसान मेले में गुरुवार को शामिल हुए. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव भाजपा लड़ेगी और जिले की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. इसकी तैयारी में संगठन जुटा हुआ है.

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सपा से जनता का मोह भंग हो गया है. सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा दमदारी से चुनाव लड़ेगी. बाढ़ से बचाव और राहत कार्य में सरकार जुटी हुई है. नगर निकाय चुनाव भी मनोयोग के साथ पार्टी लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार सभी निकाय सीटों पर चुनाव भाजपा जीतेगी. पिछले निकाय चुनाव में सिर्फ देवरिया नगर पालिका और लार नगर पंचायत से कमल खिला था. पथरदेवा में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले (Three day farmers fair organized in Pathardeva) में जाने से पूर्व गुरुवार को देवरिया सिंचाई विभाग के डांक बंगले पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से बातचीत की.

पढ़ें-​सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात

भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chowdhary in Pathardeva) ने कहा कि मैनपुरी सीट से जो प्रत्याशी भाजपा से चुनाव लड़ा था. उसे करीब 4 लाख वोट मिले थे. अब होने वाले उप चुनाव में यह सीट भाजपा की झोली में होगी. देवरिया समेत प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का कहर था. लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बाढ़ से राहत दिलाई गई. नगर निकाय चुनाव निष्ठावान कार्यकर्ता लड़ेंगे, इसके लिए पार्टी अपने मिशन में जुट गई है. हालांकि, पिछले निकाय चुनाव में भाजपा 9 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका में सिर्फ देवरिया नगर पालिका से अलका सिंह और लार नगर पंचायत से सरोज देवी ने चुनाव जीता था. बाकी सीटों पर भाजपा को हार मिली थी. इस बार पांच और नगर पंचायतों का विस्तार हुआ है. इनके बाद प्रदेश अध्यक्ष ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए.

पढ़ें-बुरे दिनों में दलित नेता को कांग्रेस बनाती है बलि का बकरा, कांग्रेस पर बिफरी मायावती

ABOUT THE AUTHOR

...view details