रुद्रपुर: उत्तर प्रदेश के विधायक कमलेश शुक्ला की पुत्रवधू की सोमवार देर रात करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजन विधायक कमलेश शुक्ला के इंतजार में हैं. कल दाह संस्कार किया जाएगा.
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के चचेरे भाई यूपी के विधायक कमलेश शुक्ला की पुत्रवधू की कल देर रात करंट लगने से मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिजनों में शोक की लहर है. उत्तरप्रदेश के रामपुर कारखाना क्षेत्र में विधायक कमलेश शुक्ला का निवास रुद्रपुर शुक्ला फार्म में है.