देवरिया:आयुष्मान योजना से वंचित पात्रता की दायरे में आने वाले जिले के करीब 75 हजार परिवार को इस योजना से जोड़ा जाएगा. शुरुआत में एक लाख तीन हजार परिवार को इस योजना से जोड़ा गया है. खास बात यह है कि किसी भी सहज जन सेवा केंद्र से लाभार्थी निशुल्क गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं.
जिले के 75 हजार वंचित पात्रों को मिलेगा प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ - pradhan mantri ayushman yojana in dewaria
आयुष्मान योजना के तहत जिले के करीब 75 हजार परिवार को इस योजना से जोड़ा जाएगा. शुरुआत में एक लाख तीन हजार परिवार को इस योजना से जोड़ा गया है. फिलहाल, इसके लिए सभी सीएचसी, पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है.
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत जिले में एक लाख तीन हजार पात्र परिवार को चयनित किया गया था. 60 हजार से अधिक लोगों का अभी तक गोल्डन कार्ड बन चुका है. बाकी लोगों का गोल्डन कार्ड अभियान चलाकर बनवाया जा रहा है. शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार जिले में बचे हुए पत्र लोगों का अभियान चलाकर आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा.
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पात्रता का चयन किया है, इसी का आधार इस अभियान के तहत होने वाले सर्वे में बनाया जाएगा. जिले में आज भी अधिकांश ऐसे पात्र हैं जो अभी तक आयुष्मान योजना से नही जुड़ सके हैं. चलने वाले अभियान में ऐसे परिवार को प्रथमिकता में रखा जाएगा.
चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा
पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना में जोड़ने और जुड़े हुए लोगों का गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाएगा. 10 से 24 मार्च तक यह अभियान चलेगा. इसमे आंगनबड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू, कोटेदारों का सहयोग लिया जाएगा. इसकी मॉनिटरिंग हर रोज की जाएगी. सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने बताया कि आयुष्मान योजना से बचे हुए पत्र लाभार्थियो को अभियान चलाकर जोड़ा जयेगा. इसके लिए सभी सीएचसी, पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है.