उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: अनियंत्रित ट्रक ने छात्र को कुचला, दर्दनाक मौत - देवरिया पुलिस

यूपी के देवरिया में एक छात्र की ट्रक के कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई, जिससे गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर डाली और स्कूली छात्रों ने छात्र के शव को सड़क पर रख कर कसया-देवरिया मार्ग को जाम कर दिया.

शिष्य पाल सिंह, एएसपी.

By

Published : Jul 27, 2019, 8:42 PM IST

देवरिया: शनिवार सुबह अनियंत्रित ट्रक के रौंदने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई, जिससे गुस्साए लोगों ने पहले ट्रक में तोड़फोड़ किया और उसके बाद मौके पर पहुंची डायल 100 को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं मौके पर नाजुक स्थिति को देखते हुए कई थानों की फोर्स पुलिस को बुलानी पड़ी.

एएसपी ने दी दुर्घटना की जानकारी.

जानिए कैसे हुई दुर्घटना-

  • जिले के सोनहुला रामनगर का मामला.
  • कनक पूरा के निवासी धर्मेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बेटा निखिल साइकिल से स्कूल जा रहा था.
  • छात्र निखिल सोनहुला रामनगर के पास पहुंचा ही था, तभी अचानक पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी.
  • निखिल ट्रक ने पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
  • वहीं ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना स्कूल को मिली तो स्कूल के भी छात्र मौके आ गए और ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए शव को सड़क पर रखकर कसया-देवरिया मार्ग जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जाम खुलवाया.

आज सुबह देवरिया से कसया की तरफ से एक ट्रक आ रहा था, जिसने छात्र को टक्कर मार दी, जिसमें छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक का ड्राइवर फरार है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
शिष्य पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details