देवरिया : जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसके बावजूद लोग कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल कैप्स के मैटरनिटी विंग के अलावा शहर के 2 प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित किया है. वहीं, एक सप्ताह के अंदर कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर कोविड 19 की जांच की जा रही है. गैर प्रान्तों से आए लोगों की लापरवाही से जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इस खतरनाक वायरस के लगातार चपेट में आने के बावजूद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं. वहीं, 2 दिनों की जांच में 250 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें कई डॉक्टर और अधिवक्ता भी शामिल हैं.
जिले में आज कोरोना का आंकड़ा
अभी तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,638 हो गई है. वहीं, एक्टिव केस 785 हैं. अब तक 6,754 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 100 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. इससे बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, लोग सामाजिक दूरी की अनदेखी कर रहे हैं. कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड़ होने के साथ पंचायत चुनाव के प्रचार में उम्मीदवार के साथ भीड़ बिना मास्क लगाए चल रही है.