देवरिया: जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के बरहज मार्ग पर मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक और महिला की मौत हो गई. बुआ और भतीजे बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय से घर जा रहे थे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रक की चपेट में आने से बुआ-भतीजे की मौत - सड़क दुर्घटना
यूपी के देवरिया में मंगलवार सुबह बाइक सवार बुआ-भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा ट्रक की टक्कर की वजह से हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
मामला भलुअनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीपुर गांव के बरहज मार्ग का है. पिपराखेमरकरन गांव निवासी विमलेश चौहान (22) कानपुर में प्राईवेट नौकरी करते थे. वहींं पर उनके परिजन भी रहते हैं. मंगलवार सुबह विमलेश की बुआ कलावती देवी ट्रेन से सदर स्टेशन पहुंची. विमलेश बाइक से बुआ को रिसीव करने पहुंचे थे. विमलेश अपनी बुआ को बाइक से लेकर घर लौट रहे थे. तभी देवरिया-बरहज मार्ग पर बारीपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
ट्रक की चपेट में आकर बुआ कलावती देवी की मौके पर ही मौत हो गया, जबकि विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने घायल विमलेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी वाहन चालक वहां से भाग निकला.