उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, एक की हालत गम्भीर - chc hospital

यूपी के देवरिया जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है.

आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत
आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत

By

Published : Apr 20, 2020, 5:32 AM IST

देवरिया :जनपद के दो थाना क्षेत्रों में रविवार शाम अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला और एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया है, जिसका इलाज बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में चल रहा है.

खेत में महिला पर गिरी आकाशीय बिजली
रविवार की शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और बिजली गिरने से भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी महिला गेहूं की कटाई कर रही थी. अचानक खेत में बिजली गिरने से महिला उसकी चपेट में आ गई और खेत में ही अचेत हो कर गिर पड़ी.

आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत

महिला को सीएचसी में कराया भर्ती
परिजनों ने आनन-फानन महिला को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत
वहीं दूसरी घटना भटनी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है, जहां खेत मे गेहूं की कटाई कर रहे 17 वर्षीय राहुल के ऊपर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही एक युवक भी गम्भीर रूप से झुलस गया. जिसका इलाज बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details