देवरिया: जिले में सिंघम के नाम से मशहूर TSI (ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर) रामबृक्ष यादव ने मंगलवार को नाले में गिरे एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाला. परिजन के साथ नौ साल का हिमांशु घर जा रहा था तभी हिमांशु का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया. सूचना मिलने पर पहुंचे TSI रामबृक्ष यादव ने अपनी जान की परवाह किए बगैर आनन-फानन में नाले में कूद कर हिमांशु की जान बचाई.
देवरिया: नाले में कूद TSI रामबृक्ष यादव ने बचाई बच्चे की जान, देखें वीडियो - टीएसआई ने नाले में गिरी बच्चे की बचाई जान
देवरिया जिले में TSI रामबृक्ष यादव ने नाले में डूब रहे बच्चे की जान बचाई. अपनी जान की परवाह किए बगैर TSI रामबृक्ष यादव ने आनन-फानन में नाले में कूद कर मासूम की जान बचाई. उनके इस कार्य की जिले में खूब प्रशंसा हो रही है.
ईटीवी भारत से बातचीत में TSI रामबृक्ष यादव ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे सुभाष चौक के पास हिमांशु नाम का एक मासूम नाले में गिर गया था. मौके पर मौजूद लोग चिल्ला रहे थे कि बच्चा नाले में बह गया है. मुझे जब इसकी सूचना हुई तो मैं मौके पर पहुंचा और नाले का स्लॉट हटाया. मैंने वहां लोगों को देखा कि वह बच्चे का डूबते हुए वीडियो बना रहे थे, लेकिन कोई बच्चे को बचा नहीं रहा था तब मैंने अपनी जान की परवाह किये बगैर नाले में कूद कर बच्चे की जान बचाई.
वहीं नाले में कूदने की वजह से TSI रामबृक्ष यादव की वर्दी भी कीचड़ से लथ-पथ हो गई थी, लेकिन TSI ने लोगों को बताया कि कीचड़ तो धुल जाएगा, लेकिन बच्चे की जान बचाना मेरे लिये काफी जरूरी था. वहीं इस कार्य की वजह से जिले में TSI रामबृक्ष यादव की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं.