उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बेटे की राह मुश्किल, ओबीसी से अनारक्षित हुई सीट - कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बेटे सुब्रत शाही

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नये आरक्षण जारी होने के बाद देवरिया जिले में भी तमाम बदलाव हो गए हैं. यहां पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की विधानसभा सीट का पथरदेवा ब्लॉक अनारक्षित ( सामान्य) हो गया है. यहां से उनके बेटे ब्लॉक प्रमुख थे, जो दोबारा दौड़ में हैं.

देवरिया
देवरिया

By

Published : Mar 22, 2021, 3:52 PM IST

देवरियाः हाईकोर्ट के दखल के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नये आरक्षण जारी होने के बाद एक बार फिर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की विधानसभा सीट का पथरदेवा ब्लॉक अनारक्षित ( सामान्य) हो गया है. शनिवार की शाम जिला प्रशासन ने आरक्षण सूची जारी कर दी. इसके बाद जिले का समीकरण बदल गया. इससे कहीं प्रत्याशी खुशियां मना रहे हैं तो कहीं मायूसी छा गई है.

इस वजह से बदलाव
दरअसल, हाईकोर्ट के दखल के बाद चुनाव आयोग ने 2015 को मूल वर्ष मानते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई आरक्षण सूची जारी की है. इससे इस बार प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की विधानसभा सीट का पथरदेवा ब्लॉक इस बार अनारक्षित (सामान्य सीट) घोषित हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले जारी हुई आरक्षण सूची में यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित घोषित हुई थी. वहीं, इस सीट से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के पुत्र सुब्रत शाही ब्लॉक प्रमुख चुने गए थे. उम्मीद यह थी कि इस बार भी ब्लॉक प्रमुख के उम्मीदवार कृषि मंत्री के पुत्र सुब्रत शाही हो होंगे. सीट सामान्य होने से उनकी राह मुश्किल हो सकती है.

पथरदेवा, भटनी समेत पांच ब्लॉक प्रमुख पद अनारक्षित
ब्लॉक प्रमुख के 16 पदों में अनुसूचित जनजाति महिला व अनुसूचित जाति महिला के लिए एक-एक पद, अनूसूचित जाति-दो, ओबीसी महिला-दो, ओबीसी-तीन, महिला-दो व अनारक्षित-पांच पद तय किए गए हैं. जिसमे बैतालपुर-अनारक्षित, बनकटा-ओबीसी महिला, बरहज अनुसूचित जाति, भागलपुर-अनुसूचित जाति, भलुअनी- ओबीसी, भटनी-अनारक्षित, भाटपाररानी-अनुसूचित जनजाति महिला, देवरिया सदर-ओबीसी, देसही देवरिया-अनारक्षित, गौरीबाजार-ओबीसी महिला, लार-महिला, पथरदेवा-अनारक्षित, रामपुर कारखाना-अनारक्षित, रुद्रपुर-अनुसूचित जाति महिला, सलेमपुर-महिला, तरकुलवा -ओबीसी किए गए हैं.

जिला पंचायत सदस्यों के 36 पद आरक्षित, 20 पद अनारक्षित
इस बार भी जिला पंचायत सदस्य के 56 पदों में अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जनजाति महिला एक-एक, अनुसूचित जाति महिला-तीन, अनुसूचित जाति-छह, ओबीसी महिला-पांच, ओबीसी-10, महिला-10, अनारक्षित-20 पद तय किए गए हैं.

ये है सीटों के आरक्षण की स्थिति
बरहज आंशिक व रुद्रपुर आंशिक वार्ड नंबर 29-अनारक्षित, बरहज मध्य वार्ड नंबर 30-महिला, पथरदेवा उत्तरी वार्ड नंबर दो-अनारक्षित, भाटपाररानी आंशिक व बनकटा आंशिक वार्ड नंबर 45-महिला, बनकटा मध्य वार्ड नंबर 47-महिला, भागलपुर दक्षिणी आंशिक व लार आंशिक वार्ड नंबर 34-अनारक्षित, भागलपुर उत्तरी वार्ड नंबर 32-अनुसूचित जाति, पथरदेवा पूर्वी वार्ड नंबर एक-महिला, बनकटा दक्षिणी वार्ड नंबर 48-महिला, लार पश्चिमी वार्ड नंबर 36-महिला, लार दक्षिणी 37-महिला, रुद्रपुर पूर्वी वार्ड नंबर 22-अनुसूचित जाति महिला, पथरदेवा दक्षिणी वार्ड नंबर तीन-महिला, सलेमपुर पूर्वी उत्तरी वार्ड नंबर 40-महिला.

रुद्रपुर दक्षिणी वार्ड नंबर 24-महिला, बनकटा उत्तरी वार्ड नंबर 46-अनारक्षित, रुद्रपुर पश्चिमी वार्ड नंबर 23-अनुसूचित जाति, भलुअनी पूर्वी मध्य वार्ड नंबर 27-अनारक्षित, भागलपुर मध्य 33-अनुसूचित जाति महिला, लार पूर्वी 35-अनारक्षित, रामपुर कारखाना उत्तरी 10-ओबीसी, बरहज पूर्वी 31-अनुसूचित जाति, सलेमपुर आंशिक व भाटपाररानी आंशिक 41-अनारक्षित, भलुअनी पश्चिमी 25-अनारक्षित, पथरदेवा व तरकुलवा आंशिक 4-अनारक्षित, देवरिया पूर्वी 53-अनुसूचित जाति, देवरिया सदर दक्षिणी 56-अनुसूचित जनजाति, देसही देवरिया दक्षिणी 8-ओबीसी, बैतालपुर मध्य दक्षिणी 15-अनुसूचित जाति, भटनी पश्चिमी 50-अनारक्षित, देसही आंशिक व बैतालपुर आंशिक 9-अनारक्षित. भलुअनी पश्चिमी मध्य 26-अनारक्षित, गौरीबाजार दक्षिणी मध्य 19-ओबीसी, बैतालपुर उत्तरी 13-अनुसूचित जाति, सलेमपुर पश्चिमी 39-अनुसूचित जाति महिला, तरकुलवा पश्चिमी 6-ओबीसी, बैतालपुर मध्य 14-ओबीसी, भाटपाररानी पूर्वी 42-अनारक्षित, भटनी दक्षिणी 51 अनारक्षित.

इसे भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2021: विकास की आस देखता कुशीनगर का ये गांव

भाटपाररानी पश्चिमी 44-अनारक्षित, भलुअनी आंशिक व सलेमपुर आंशिक 28-ओबीसी, भाटपाररानी उत्तरी 43-ओबीसी, भटनी पूर्वी 49-ओबीसी महिला, तरकुलवा पूर्वी 5-ओबीसी महिला, गौरीबाजार उत्तरी 17 ओबीसी, रामपुर कारखाना दक्षिणी अनुसूचित जनजाति महिला, सलेमपुर उत्तरी 38-ओबीसी महिला, देसही देवरिया उत्तरी 7 ओबीसी महिला, देवरिया आंशिक व भटनी आंशिक 52-ओबीसी, देवरिया सदर पश्चिमी 55 अनारक्षित, गौरीबाजार दक्षिणी 20-अनारक्षित, गौरीबाजार उत्तरी मध्य 18-ओबीसी, बैतालपुर दक्षिणी 16-अनारक्षित, देवरिया सदर उत्तरी मध्य 54-अनारक्षित, रामपुर कारखाना मध्य 11-अनारक्षित, गौरीबाजार आंशिक व रुद्रपुर आंशिक 21-ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details