देवरिया: सीएम योगी सोमवार को श्रीनगर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान विजय कुमार मौर्य के पैतृक गांव छपिया जयदेव पहुचेंगे. सीएम शहीद के परिजनों से मुलाकात करेंगे. शहीद की पत्नी ने मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग की थी. वहीं मुख्यमंत्री ने फोन पर आने का आश्वासन दिया था.
आज सीएम योगी पहुंचेंगे शहीद विजय मौर्य के घर, करेंगे परिजनों से मुलाकात - देवरिया
सीएम योगी सोमवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद विजय कुमार मौर्य के पैतृक गांव छपिया जयदेव पहुचेंगे. सीएम शहीद के परिजनों से मुलाकात करेंगे. शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग की थी.
![आज सीएम योगी पहुंचेंगे शहीद विजय मौर्य के घर, करेंगे परिजनों से मुलाकात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2478134-920-229fa19f-f865-46a6-bcac-de5f61b84a13.jpg)
14 फरवरी को श्रीनगर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था, जिसमें 42 जवान शहीद हो गए थे. इसमें जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव गांव के विजय कुमार मौर्य भी शामिल हैं. शहीद विजय मौर्य का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके गांव पहुंचा था, जिसके बाद शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग की थी. उनका कहना था कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे तब तक उनके पति का अंतिम संस्कार नहीं होगा.
शहीद के घर पहुंची प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल ने शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी को दिलासा दिलाया और फोन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कराई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी को भरोसा दिलाया और आने की बात कही. इस दौरान शहीद के घर देर रात तक जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक एन कोलांची मौजूद रहे. रात साढ़े ग्यारह बजे शहीद का अंतिम संस्कार हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आने की पूरी तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है. सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री शहीद विजय कुमार मौर्य के घर पहुंच कर शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी और परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.