उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरियाः बिजली की चपेट में आने से मां बेटी और बहू की मौत - महराजगंज गांव मे दीपावली

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दीपावली एक दिन पहले एक ही परिवार के तीन लोगों करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर के सफाई के दौरान गेट में करंट उतरने से तीनों लोग की मौत हुई है.

बिजली की चपेट में आने से मां बेटी और बहू की मौत.

By

Published : Oct 26, 2019, 11:46 PM IST

देवरियाः रुद्रपुर कोतवाली के महराजगंज गांव मे दीपावली के त्योहार के एक दिन पहले घर की सफाई करना एक परिवार के लिये अभिशाप बन गया. जिसमें एक ही परिवार के मां, बेटी और बहू की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी.

बिजली की चपेट में आने से मां बेटी और बहू की मौत.
पूरा मामला रुद्रपुर कोतवाली के महाराजगंज गांव का है. ओम प्रकाश की बेटी रंजना शनिवार को दीपावली के त्योहार को लेकर अपने घर की सफाई कर रही थी. वहीं घर के बाहर लगे लोहे के चैनल के अन्दर से बिजली का तार निकला था और कट गया था. जिससे उस तार से लोहे के चैनल में करंट आ गया और उसकी चपेट में रंजना आ गयी.

पढ़ें-देवरिया: स्कॉर्पियो ने टेंपो में मारी टक्कर, 3 की मौत और चार घायल
रंजना को करंट की चपेट में देख उसकी मां धुरपति और भाभी रिंकू उसको बचाने आई, लेकिन वो भी बिजली की चपेट में आ गई. जिससे तीनों की तत्काल मौत हो गई. बगल की एक लड़की जब वहां पहुंची तो तीनों लोग नीचे गिरे थे. यह देख लड़की ने शोर मचाया तब अगल-बगल के लोग पहुंचे. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया


यह बहुत दुखद घटना है जांच कराई जा रही है. परिवार की बहुत दयनीय स्थिति है. शासन को रिपोर्ट भेजी गई है यह विजली विभाग की जिम्मेदारी है. पीड़ित परिवार को शासन की तरफ से एक लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी.
-अमित किशोर, जिलाधिकारी

रुद्रपुर कोतवाली के महराजगंज में एक युवती अपने घर की सफाई कर रही थी, जिसके दौरान लोहे के गेट में करेंट की चपेट में आ गयी. उसको बचाने में मां और बहू भी बिजली की चपेट में आ गयी. जिसमें तीनों लोग की मौत हो गयी. तीनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. यह बहुत ही दुखद घटना है.
-श्रीपति मिश्रा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details