उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में कपड़ा व्यवसायी की हत्या - जमीनी विवाद में कपड़ा व्यवसायी की हत्या

देवरिया जिले में जमीन के विवाद में कपड़ा व्यवसायी की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

जमीन के विवाद में कपड़ा व्यवसायी की हत्या.
जमीन के विवाद में कपड़ा व्यवसायी की हत्या.

By

Published : Dec 10, 2020, 5:55 PM IST

देवरिया: जिले के बगहा गांव में जमीन के विवाद में गुरुवार सुबह कपड़ा व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना में पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के मईल थाना क्षेत्र की है.

बगहा गांव निवासी 60 वर्षीय हरिशंकर गुप्ता मईल चौराहे पर मकान बनवा कर कपड़े की दुकान चलाते थे. बुधवार को उनके परिजनों ने गांव की जमीन पर पड़ोसी द्वारा कब्जा करने की जानकारी दी. सूचना पर वह अपने बेटे के साथ गांव पहुंचे. आरोप है कि उनकी जमीन पर पड़ोसी रिटायर्ड दारोगा ने दीवार का निर्माण करा दिया है.

इसका विरोध करने पर वह आक्रोशित हो गए. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. गुरुवार की सुबह पड़ोसी रिटायर्ड दारोगा पक्ष के कई लोग लाठी-डंडा लेकर हरिशंकर के घर पर हमला कर दिया और जमकर पिटाई की. परिवार के अन्य लोग जब उन्हें बचाने पहुंचे, तो हमलावरों ने उनकी भी जमकर पिटाई की. हमलावरों की पिटाई से हरिशंकर की मौके पर ही मौत हो गई.

मारपीट में मृतक के 55 वर्षीय भाई उमाशंकर, 40 वर्षीय संतोष गुप्ता, 25 वर्षीय विपुल, 35 वर्षीय प्रमोद सहित पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ने बताया रिटायर्ड दारोगा के चलते मईल पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details