कार की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत
देवरिया में घर से कालेज जा रही एक शिक्षिका की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. शिक्षिका एक प्राइवेट डिग्री कालेज में पढ़ाती थी. यह हादसा भटनी थाना क्षेत्र के बलुआ अफगान चौराहे के पास हुआ.
देवरिया:भटनी थाना क्षेत्र के इमिलियां गांव निवासी दिव्या तिवारी क्षेत्र के खोरीबारी रामपुर स्थित कल्पनाथ राय डिग्री कालेज में प्राइवेट शिक्षण काम करती थीं. वह सुबह 10ः30 बजे कॉलेज के लिए अपनी बाइक से घर से निकलीं थी. चकउर तिवारी गांव के सामने बलुआ अफगान मार्ग पर तेजी से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में शिक्षिका की मौत मौके पर ही हो गई.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक दिव्या के पिता झारखंड में शिक्षक हैं. दिव्या अपने पिता की चार बच्चों में सबसे बड़ी बेटी थी. उसकी मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. भटनी थाने के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर तिवारी ने कहा कि "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कार की पहचान कर ली गई है. जल्द चालक और कार को पकड़ लिया जाएगा."