देवरिया:अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सलेमपुर के नदावरघाट पुल पर यह हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश : परिवार को बेहोश कर रेल कर्मचारी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
यह है पूरा मामला
देवरिया:अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सलेमपुर के नदावरघाट पुल पर यह हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश : परिवार को बेहोश कर रेल कर्मचारी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
यह है पूरा मामला
भाटपाररानी थाना क्षेत्र के सोहनपार गांव निवासी शैलेन्द्र द्विवेदी (55) अपने परिवार के साथ देवरिया में किराए की मकान में पत्नी व बेटी के साथ रहते थे. वे एक निजी स्कूल में शिक्षक थे. शैलेन्द्र द्विवेदी किसी कार्य से अपने गांव बाइक से आए थे. कार्य निपटाने के बाद गुरुवार की दोपहर वो देवरिया जा रहे थे. वो सलेमपुर-मझौलीराज मार्ग के नदावर घाट पुल पर पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने उनको टक्कर मार दी. बाइक जर्जर पुल की रेलिंग में बाइक फंस गई और शिक्षक नदी में जा गिरे. जिससे उनकी मौत हो गई. पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
मौके पर ही मौत
शैलेन्द्र द्विवेदी की पत्नी व बेटी देवरिया में ही एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. जबकि बेटा हिमालय कम्पनी में मैनेजर है. उनकी मौत की खबर सुनकर पत्नी हेमा द्विवेदी, बेटी सृष्टि व बेटा नीतीश मौके पर पहुंच गए.