देवरियाः क्षेत्र में आवारा पशुओं के बढ़ते तादात से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. आवारा पशु किसानों के गेंहू, सरसो, चने और सब्जियों की फसल को बर्वाद कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन इन आवारा पशुओं को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं कर रहा. जिससे किसानों में नाराजगी बढ़ रही है. आलम ये है कि किसान दिन-रात अपने खेतों के आस-पास पहरा दे रहा हैं, ताकि आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान को रोका जा सके.
आवारा पशुओं से किसान परेशान
भलुअनी थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसान अभय, रामप्रसाद, अमित ने बताया कि आवारा पशु उनकी सरसों, गेहूं, चने और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. आसपास क्षेत्रों में आवारा पशुओं की भारी तादाद है. जो फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि कड़े पहरे के बावजूद भी खेती बर्बाद हो रही है. किसानों ने कहा कि महंगे खाद, बीज से उन्होंने हजारों रुपये खर्च कर खेतों में रबी फसलों की बुआई की है. ठंड में सिंचाई कर किसान अपनी आजीविका के लिए खेती के कार्य में जुटे हैं. लेकिन क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में घूम रहे आवारा पशुओं का झुंड उनकी खेती बर्बाद कर रहे हैं. जिससे किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है.
आवारा पशुओं से बढ़ी सड़क दुर्घटनाएं
क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे आवारा पशुओं के कारण हादसों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. गलियों और सड़कों के किनारे घूम रहे आवारा पशु अचानक भागकर सड़कों पर आ जाते हैं. जिससे दोपहिया चार-पहिया वाहन चालक चोटिल हो जाते हैं. वहीं बड़े वाहन की चपेट में आने से कई बार पशु भी गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं.