उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने से वाहन चोरी: तीन दिन बाद भी नहीं लगा बोलेरो का सुराग - एसओजी टीम की बोलेरो चोरी

उत्तर प्रदेश के देवरिया में चोर एसओजी के वाहन को सदर कोतवाली से चुरा ले गए. वारदात से समय वाहन में एक दरोगा सो रहा था. तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस को गाड़ी का कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने वारदात के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है .

थाने से वाहन चोरी
थाने से वाहन चोरी

By

Published : Apr 1, 2021, 5:44 AM IST

देवरिया:जिले में एसओजी टीम का कार्यालय सदर कोतवाली परिसर में है. रविवार की रात टीम के सदस्य अपनी बोलेरो गाड़ी कार्यालय के बाहर खड़ी कर सोने चले गए. इसी दौरान देर रात वाहन लिफ्टर एसओजी की बोलेरो को उड़ा ले गए. सुबह एसओजी टीम की इसकी जानकारी हुई. उच्चाधिकारियों को बिना बताए एसओजी के जवानों ने बोलेरो की तलाश शुरू किया, लेकिन पता नहीं चल सका, जिसके बाद यह घटना सबके सामने आई.

एसपी ने सीओ सिटी को दिया जांच का आदेश

एसपी ने सीओ सिटी को जांच का आदेश दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है. तीन दिन बाद भी चोरी की गई एसओजी टीम की बोलेरो गाड़ी का पता नहीं चल सका है. एसपी के निर्देश पर जिम्मेदारों की लापरवाही की जांच सीओ सिटी ने शुरू कर दिया है. जांच रिपोर्ट आने पाए लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें:एसओजी का वाहन कोतवाली से उड़ा ले गए चोर, एसआई के सामने की वारदात

एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया.प्रकरण की जांच करने के लिए सीओ सिटी श्रीयश तिवारी को निर्देश दिया है. हैरत की बात यह है कि एसओजी टीम के कमरे में मेज पर वाहन की चाबी थी. आखिर अंदर से चाबी कौन लाया और कौन वाहन ले गया, जबकि कोतवाली में रात को दो पुलिसकर्मी ड्यूटी भी करते हैं. सीसी टीवी फुटेज की जांच में भी कोई सुराग नहीं पुलिस को मिला है. इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है.

इस बाबत एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि मामले की जांच का आदेश सीओ सिटी को दी गई है. जांच में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details