देवरिया: देवरिया के गौरीबाजार (Gauribazar of Deoria)ब्लॉक में हुई मारपीट मामले ने नया मोड़ ले लिया है. राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद (Minister of State Jaiprakash Nishad)की बहू ब्लॉक प्रमुख अनिता निषाद ने भी प्रभारी बीडीओ और 25 अज्ञात कर्मचारियों पर डकैती, हत्या के प्रयास, हरिजन उत्पीड़न जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज (Case registered) कराया है. इसको लेकर राज्य कर्मचारी संघ और प्रादेशिक विकास सेवा संगठन संघ ने बैठक कर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे.
साथ ही कहा गया कि चयनित व्यक्ति को ही अपना कार्य करना होगा, न कि उनके स्थान पर भाई, पति और पिता को बैठने की इजाजत होगी. इधर, डीएम को कर्मचारियों ने बैठक कर मांग पत्र सौप दिया है. सत्ता पक्ष और कर्मचारियों से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस फिलहाल पशोपेश में पड़ी है.
इसे भी पढ़ें - पति बना हैवान ! ईंट से कूंचकर बीच रास्ते पर...कर दी पत्नी की हत्या
दरअसल, गौरीबाजार ब्लॉक मुख्यालय पर राज्यमंत्री के बेटे विश्वविजय निषाद से हुए विवाद के मामले में ब्लॉक प्रमुख की तहरीर पर पुलिस ने बीडीओ समेत दर्जनों कर्मचारियों के खिलाफ बलवा, डकैती और दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
इससे पहले बीडीओ की तहरीर पर विश्वविजय समेत 11 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुए थे. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी जयप्रकाश निषाद रुद्रपुर के विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हैं. उनकी बहू अनिता निषाद गौरीबाजार ब्लॉक की प्रमुख हैं.
साथ ही बेटा विश्वविजय निषाद बीडीसी सदस्य है. गौरीबाजार पुलिस को दिए तहरीर में ब्लॉक प्रमुख अनिता निषाद ने कहा कि शनिवार को पं. दीनदयाल की जयंती हर ब्लॉक पर गरीब कल्याण दिवस मेला के रूप में मनाई जा रही थी.
इसी दौरान में वे अपने पति के साथ पहुंची थी. वो गाड़ी में बैठी थी और पति प्रभारी बीडीओ से कहे कि ब्लॉक प्रमुख के लिए कुर्सी की व्यवस्था कर दीजिए. इस पर बीडीओ बिफर गए.