देवरियाःसुरौली थाने में तैनात 3 सिपाहियों को चुनावी दावत उड़ाना महंगा पड़ गया. सीओ सीटी ने गस्त के दौरान मौके पर पहुंचकर दावत में शामिल तीनों सिपाहियों को पकड़ लिया. तीनों सिपाहियों मुर्गा और शराब की दावत कर रहे थे. जबकि इन्होंने मोबाइल पर अपना लोकेशन कातरारी चौराहा बता रखा था. एसपी संकल्प शर्मा ने सोमवार को तीनों सिपाहियों को सस्पेंड (3 constables suspended in Deoria) कर दिया है. एसपी के इस कार्रवाई से दावतबाज पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है.
सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि सीमा विस्तार के बाद कतरारी गांव भी देवरिया नगर पालिका में शामिल हो गया है, जिसका थाना सरौली है. यहां से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए शैलेन्द्र यादव ने दावेदारी पेश कर रहे है. 16 दिसम्बर की रात शैलेन्द्र यादव ने एक अर्धनिर्मित मकान में चुनावी दावत दी थी. इसमें सुरौली थाने पर तैनात सिपाही ब्रजेश कुमार, मुकेश सिंह और आकाश गुप्ता भी शामिल थे.