देवरिया: जिले के काशी राम आवास में रह रहे ढाई सौ गरीब मजदूर परिवारों पर लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिखाई पड़ रहा है. काम न मिलने के कारण अब यह गरीब परिवार भूखे सोने को मजबूर है. वहीं इन गरीब परिवारों के लिए देवरिया पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र मददगार साबित हो रहे है. बुधवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ इन गरीब परिवारों को लंच पैकेट वितरित किए.
सदर कोतवाली के काशीराम आवास में रह रहे लगभग ढाई सौ गरीब परिवारों की रोजी रोटी पर लॉकडाउन की वजह से ग्रहण लगा है. वहीं लॉकडाउन होने की वजह से काम न मिलने के कारण अब यह गरीब परिवार भूखे सोने को मजबूर है. लेकिन इन गरीबों के लिए देवरिया पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र मददगार साबित हो रहे हैं. पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी कविता मिश्र व बेटे अंशुमान के साथ काशीराम आवास पहुंचे और उन्होंने ढाई सौ गरीब मजदूरों में लंच पैकेट बांटे.