उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी निकालने वाले बाबा का देवरिया वाले भाप निकाल देंगे: अखिलेश यादव - Akhilesh Yadav rally in Deoria

Akhilesh Yadav rally in Deoria: यूपी के देवरिया जिले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए जनसभा को किया संबोधित. सपा प्रत्यासियों को जिताने के लिए जनता से मांगा समर्थन.

ETV BHARAT
सपा मुखिया अखिलेश यादव

By

Published : Feb 27, 2022, 9:53 PM IST

देवरियाः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जिले के रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के महुआनी में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर हमला बोला और प्रदेश में सपा की सरकार बनने का दावा किया. अखिलेश से हाथ मिलाने के लिए कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुंच गए. पुलिस ने विरोध किया तो नाराज कार्यकर्ताओ ने कुर्सियां तोड़ दीं. अखिलेश के मना करने के बाद भी कार्यकर्ता नही माने.

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जो गर्मी निकालने की बात कर रहे थे, जब से चार चरणों के वोट पड़े हैं, तब से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. इस बार जो वोट पड़ेंगे तो सपा के कार्यकर्ता गर्मी निकालने वालों की भाप निकालने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर चढ़ेगा, उन लोगों ने हवाई जहाज और हवाई अड्डे को बेच दिया. छठवें चरण का मतदान होने के बाद बाबाजी के चेहरे पर बारह बज जायेंगे.

भाजपा से ज्यादा कोई भी दल झूठ नही बोल सकता है. 2017 के चुनाव में देवरिया के सात विधानसभा सीटों में सिर्फ एक भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र से आशुतोष उपाध्याय सपा से जीते थे, इस बार यही हाल भाजपा का होगा. देवरिया की जनता ने बाबा जी को मठ पर भेजने की तैयारी कर ली है.

पढ़ेंः मनोज तिवारी ने एसपी पर साधा निशाना, कहा: पश्चिम में भी हम सपा गठबंधन से आगे

अखिलेश यादव ने जनता से मंच पर मौजूद रामपुर कारखाना के सपा प्रत्याशी गजाला लारी, सलेमपुर से सुभासप प्रत्याशी मनबोध प्रसाद, देवरिया सदर से अजय प्रताप सिंह पिंटू, बरहज से मुरली मनोहर जायसवाल, रुद्रपुर से रामभुआल निषाद, भाटपाररानी से आशुतोष उपाधयाय, पथरदेवा से ब्रम्हाशनकर त्रिपाठी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details