देवरिया:जिले केबखरा चौराहे पर पांच माह पूर्व हुई मारपीट के मामले में बेवजह गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने वाले गौरीबाजार थाने के एसओ गिरिजेश तिवारी को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने लाइन हाजिर कर दिया है. आईजी की जांच में दोषी पाए जाने के बाद एसओ गिरिजेश तिवारी के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.
जानें पूरा मामला
जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बखरा चौराहे पर बीते 9 दिसंबर को चार पहिया वाहन को ओवरटेक करने को लेकर चालक के साथ कुछ लोगों की कहासुनी हो गई थी. इस दौरान मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी. इसमें एक पक्ष की तरफ से तमंचा लहराने की भी बात सामने आई थी. इस मामले में बैतालपुर के रहने वाले आदित्य अजय प्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बखरा निवासी विरज प्रताप राव पुत्र राणा प्रताप, त्रिपुरा स्टेट राइफल के सिपाही रंधीर प्रताप राव पुत्र भानु प्रताप राव, धीरज प्रताप राव पुत्र राणा प्रताप, गोरखपुर कूड़ाघाट निवासी सीआरपीएफ सिपाही प्रशांत सिंह पुत्र रामप्रकाश व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 395, 323, 504, 506, 427, 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर की धारा भी बढ़ा दी थी.