देवरिया: जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने ईटीवी भारत के माध्यम से जनपद वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी लोग हर्ष और उल्लास के साथ नया वर्ष मनाए, लेकिन सुरक्षा का विशेष ध्यान दें.
एसपी ने जनपद वासियों को नववर्ष की दी बधाई
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि नव वर्ष 2021 के शुभ अवसर पर जनपद के समस्त नागरिकों को नए वर्ष की कामनाएं ज्ञापित करता हूं. यह उम्मीद करता हूं कि नया वर्ष पूरे जनपद में सुख और समृद्धि वर्धक होगा. इस वर्ष जनपद के प्रत्येक नागरिकों की उन्नति होगी और समृद्धि साली होगा यह कामना करते हैं. पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बात करते हुए कहा कि वर्ष 2020 के बाद अब 2021 आ चुका है, ऐसे में वर्ष 2021 का पहला दिन सभी के लिए खुशहाली भरा हो सभी इसे उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाएं.