उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: समाजसेवी ने लॉकडाउन में फंसे सैकड़ों मजदूरों में बांटी खाद्य सामग्री - deoria today news

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन-2 जारी है. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में समाजसेवी दिन-रात जरूरतमंद लोगों की सहायता में लगे हुए हैं, ताकि लॉकडाउन में कोई भी परिवार भूखे पेट ना सो सके.

deoria news
गरीबों में बांटा राशन

By

Published : Apr 22, 2020, 9:14 AM IST

देवरिया:लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद को भोजन की संकट ना हो इसके लिए समाजसेवी दिन रात लोगों की सहायता में जुटे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को भटनी थाना क्षेत्र के शिव बनकटा समेत कई गांवों में सैकड़ों बाहरी मजदूरों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री बांटी गई. इस मौके पर समाजसेवी नृपेन्द्र के साथ-साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें.

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर किया जागरूक

दोपहर के वक्त समाजसेवी नृपेन्द्र तिवारी भारी मात्रा में खाद्य सामग्रियों के साथ शिव बनकटा पहुंचें. यहां वे लोगों में खाद्य सामग्रियों का वितरण के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी लोगों को जागरूक किए. इसके अलावा समाजसेवी ने अमवा, देवराज पिपरा गांव में भी रह रहें दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को राशन सामग्री मुहैया कराई.

बच्चों के लिए दूध-दही की व्यवस्था

साथ ही उन्होंने मौजूदा लोगों से अनुरोध किया कि इस गंभीर परिस्थिति में सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहें, किसी को भी आवश्यक सामग्रियों की कमी नहीं होने दी जाएगी. समाजसेवी नृपेन्द्र ने गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क दूध-दही की भी व्यवस्था की. इसके लिए क्षेत्र के दो दुकानों पर एडवांस पैसा दिया है, जहां से जरूरतमंद बच्चे दूध-दही फ्री में ले सकेंगे. लॉकडाउन के दौरान समाजसेवी के इस प्रयास से सैकड़ों गरीब परिवार अपना भरण-पोषण कर पा रहा है. राशन पाते ही इन लोगों के चेहरे खुशी से खील उठे. मौजूदा लोगों ने समाजसेवी का आभार व्यक्त किया.

देश के प्रधानमंत्री जिस तरह इस विकट परिस्थिति में देश को इस जानलेवा महामारी से बचाने के प्रयास कर रहे हैं, ठीक उसी तरह लॉकडाउन में कोई भी भोजन के आभाव में भूखा न रहे इसके लिए लोगों को नि:शुल्क राशन वितरित किया जा रहा है. यह कार्य आगे भी जारी रहेगा.

समाजसेवी नृपेन्द्र तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details