देवरिया:जिले के समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वह करीब एक सप्ताह पहले कोरोना की चपेट में आए थे. उनका इलाज शहर के साकेतनगर स्थित स्टार न्यूरो मैटर्निटी अस्पताल में चल रहा था. जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रख गया था. मंगलवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
गोरखपुर जिले के चौरीचौरा क्षेत्र के रहने वाले रामपाल यादव की देवरिया में करीब 3 साल पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात हुए थे. एक सप्ताह पहले बुखार आने पर उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी. जिसमें वे पॉजिटिव निकले. इलाज के लिए उन्हें शहर के साकेतनगर स्थित स्टार न्यूरो मैटर्निटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 3 दिन पहले स्थिति बदलने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. जहां मंगलवार की शाम उनका निधन हो गया.