उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गरीब की बेटी की शादी का न्यौता सांसद, विधायक और डीएम रहे हैं बांट- स्मृति ईरानी

यूपी के देवरिया में स्मृति ईरानी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचीं. उन्होंने नव दंपतियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि पहली बार समाज में ऐसा हो रहा है जब बेटी के परिवार की ओर से सांसद, विधायक और जिला प्रशासन कार्ड बांटने जाता है.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचीं स्मृति ईरानी.

By

Published : Jan 21, 2020, 6:29 AM IST

देवरिया:चीनी मिल ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे लगाये. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ऐसी व्यवस्था बनाई है कि गरीब की बेटी की शादी का न्यौता डीएम, सांसद और विधायक बांट रहे हैं.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचीं स्मृति ईरानी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कन्यादान जैसे परिवारिक प्रसंग को सामाजिक प्रसंग बना कर सभी के ऊपर बेटियों के संरक्षण की जिम्मेदारी सौंप दी है. शादी विवाह होता है तो हर आदमी अपने हित-रिश्तेदारों के साथ ही विधायक, सांसद व अधिकारियों को बुलाने जाते हैं. पहली बार समाज में ऐसा हो रहा है जब कार्ड देने बेटी के परिवार की ओर से सांसद, विधायक और जिला का प्रशासन जाता है. वे विवाह में अफसर की तरह नहीं सेवक की तरह नजर आते हैं.

स्मृति ईरानी ने नव दंपतियों को दीं शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नव दंपतियों को बेहतर जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं. समारोह में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, रविंद्र कुशवाहा के अलावा डीएम अमित किशोर, सीडीओ जीएन शिव शरणप्पा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्र में कुल 321 जोड़े थे. इसमें 299 हिंदू जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह किया. 22 जोड़ों ने मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details