देवरिया:देवरिया महोत्सव सोमवार की रात बॉलीवुड के प्लेबैक गायक मोहित चौहान के नाम रहा. उनके रॉक गीतों पर युवा थिरकने को मजबूर हो गए. इस महोत्सव में गायक मोहित चौहान को देखने और सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. गायक मोहित चौहान ने मंच से देवरहवा बाबा की तपोभूमि का नाम लेते और उनका उद्घोष करते हुऐ अपने गीतों की प्रस्तुति दी. मोहित चौहान ने बचना ए हसीनों, तुझे बुला दिया आदि गानों पर प्रस्तुतियां दी.
देवरिया महोत्सव में मोहित चौहान के गानों पर जमकर झूमे लोग - देवरिया महोत्सव
देवरिया महोत्सव में सोमवार को गायक मोहित चौहान ने शिरकत किया. मोहित चौहान के गानों पर युवा वर्ग में जमकर उत्साह देखने को मिला.
मोहित चौहान
देवरिया महोत्सव
- शुगर मिल कैम्पस में देवरिया महोत्सव का आयोजन किया गया.
- सोमवार को बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया.
- मोहित चौहान ने मंच से जनपदवासियों को इस महोत्सव की बधाई दी.
- लोगों ने मोहित चौहान के गाने पर जमकर आनंद उठाया.
- इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी जीएन शिवशरणप्पा, सीओ वरुण मिश्र मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें -देवरिया महोत्सव: रामदेव ने सीएम और पीएम का जताया आभार, कैलाश खेर के गीतों ने मोहा मन