देवरियाःजिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान शनिवार को जमकर बवाल हुआ. कलेक्ट्रेट गेट पर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की हुई. वहीं, पर्चा सपा विधायक और एसपी भी भिड़ गए और दोनों के बीच भी धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ा और सपा के एक कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिला हुआ. वहीं, सपा विधायक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस गुंडई पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि अफसर पर भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.
बता दें कि सपा की अधिकृत प्रत्याशी शैलजा यादव कलेक्ट्रेट पर पहले पर्चा दाखिला करने पहुंची. उनके साथ प्रस्तावक और समर्थक को गेट के अंदर जाने दिया गया. जबकि भाटपार रानी से सपा विधायक डॉक्टर आशुतोष उपाध्याय और जिलाध्यक्ष दिलीप यादव को गेट पर रोक दिया गया. सपा विधायक का आरोप है कि जबकि भाजपा प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक और समर्थक तो गए ही, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर अंतर्यामी सिंह, मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा भी अंदर चले गए. इस पर नाराज सपा विधायक और कार्यकर्ता गेट पर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र फोर्स के साथ पहुंचे और सपा विधायक से भिड़ गए. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. इससे कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं. पुलिस ने एक कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया है.