उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरियाः सपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री

उत्तर प्रदेश के देवरिया में बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री और भोजन का पैकेट वितरित किया.

distributed relief material.
भोजन का पैकेट वितरित.

By

Published : Apr 30, 2020, 7:26 AM IST

Updated : May 26, 2020, 10:45 AM IST

देवरियाः लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोग भूखे न रहें, इसके लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. देवरिया में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जिले के बरहज क्षेत्र के जरूरतमन्दों में को भोजन पैकेट और राहत सामग्री वितरित की.

जिले के बरहज विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भोजन के पैकेट जरूरतमन्दों में वितरित किए. इसके साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के कई गांवों में जाकर जरूरतमन्दों में राहत सामग्री, भोजन, पानी, बिस्कुट, फल, साबुन आदि का भी वितरण किया.

सपा नेता विजय रावत ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री, भोजन, पानी, मास्क, बिस्कुट, फल, साबुन आदि बांटने का कार्य कर रहे हैं. सपा नेता संजय पासवान ने कहा कि बरहज विधानसभा क्षेत्र के अंदर किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. कार्यकर्ता लगातार जरूरतमंदों की हर प्रकार से मदद कर रहे है. इस कार्य मे लगे युवा साथियों को भी बहुत बहुत धन्यवाद कि वे रात-दिन एक करके सबकी मदद कर रहे हैं. वही लॉकडाउन के दौरान बरहज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों व असहायों की भूख को मिटाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details