देवरिया: कौशांबी जनपद में मंगलवार रात आरपीएफ हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. भरवारी रेलवे स्टेशन पर मथुरा एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान देने पहुंची महिला को बचाने के चक्कर में आरपीएफ जवान खुद ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई लेकिन, उस महिला को उन्होंने बचा लिया. आरपीएफ जवान के बड़े बेटे ने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है.
ड्यूटी निभाते हुए गई जान
खुखुंदू थाना क्षेत्र के परसिया मिश्र गांव के रहने वाले लाल जी खरवार रिटायर हैं. उनके तीन बेटे हैं, तीनों बेटों में सबसे बड़े बेटे ज्ञान चंद्र की उम्र 42 वर्ष है. वह कौशांबी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. मंगलवार रात उनकी भरवारी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी लगी थी. इसी दरमियान उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर एक महिला आत्महत्या करने के लिए खड़ी है और सामने से मथुरा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी. यह देखकर ज्ञान चंद्र दंग रह गए और अपनी ड्यूटी निभाते हुए उस महिला को बचा लिया लेकिन, खुद ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.