उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ - National Road Safety Month

उत्तर प्रदेश के देवरिया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत हो चुकी है. इस दौरान लोगों को जागरुक करने के लिए आयोजित रैली को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्रा ने हरी झंडी दिखाई.

जागरूकता रैली.
जागरूकता रैली.

By

Published : Jan 18, 2021, 4:04 PM IST

देवरिया:जिले में सोमवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत हो चुकी है. इस दौरान लोगों को जागरुक करने के लिए रैली का भी आयोजन किया गया. रैली को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्रा ने अपने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने यातायात के प्रति नारा बुलंद कर लोगों को जागरूक किया.

इस मौके पर एसपी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह सोमवार से शुरू होकर 17 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के अलावा सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग कर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. जागरूकता रैली एसपी कार्यालय, बस स्टैंड, कचहरी चौराहा, सुभाष चौक, मालवीय रोड होते हुए कोतवाली रोड पहुंची.

रैली में राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे. इस दौरान यातायात सीओ निष्ठा उपाध्याय, इंस्पेक्टर जेपी यादव, टीएसआई रामवृक्ष यादव, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, श्यामधनी यादव, बाबूलाल गोंड आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details