उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिवान: 24 घंटे में दूसरी वारदात, मुखिया के बाद UP के रिटायर्ड दारोगा की हत्या

बिहार के सीवान में अपराधियों ने यूपी के एक रिटायर्ड दारोगा की गोली मार दी. गोली लगने से रिटायर्ड दारोगा गोरख प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें सिवान सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी.

By

Published : Sep 28, 2020, 9:59 AM IST

etv bharat
UP के रिटायर्ड दारोगा की हत्या

सिवान:जिले में बदमाशों ने 24 घंटे के अंदर दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया. जहां दिनदहाड़े एक मुखिया को गोलियों से भून डाला गया. वहीं दूसरी ओर रात के अंधेरे में यूपी के एक रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. साथ ही बदमाश दारोगा की बोलेरो भी लेकर फरार हो गए.

UP के रिटायर्ड दारोगा की हत्या

गुठनी थाना क्षेत्र के भठई गांव के समीप अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने लूट के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने उनकी बोलेरो भी लूट ली और फरार हो गये.

उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड दारोगा थे गोरख प्रसाद
मृतक की शिनाखत गोरख प्रसाद के रूप में हुई है. गोरख प्रसाद जीआरपी से रिटायर्ड दरोगा थे. गोरख प्रसाद सलेमपुर के तिलौली सोनाहक गांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, गोली लगने से गोरख प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें सिवान सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने बोलेरो को ओवरटेक कर घटना का अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें - सिवान : मुखिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप


गांव में अपने रिश्तेदार के घर आए थे दारोगा
गोरख प्रसाद नौतन थाना क्षेत्र के अगौता गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे. रात में खाना खाने के बाद अपने गांव लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. मामले की तहकीकात करने सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय अस्पताल पहुंचे. जितेंद्र पण्डेय ने कहा कि विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है. बदा दें कि रविवार को ही दरौंदा थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details