उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया के डॉक्टर की बेटी, दामाद और पोती समेत चार की गुरुग्राम में हत्या

हरियाणा के गुरुग्राम में दिल हदला देने वाली घटना सामने आई. जहां एक रिटायर्ड फौजी ने एक परिवार पर हमला कर चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया. घटना में देवरिया के रहने वाले डाॅ. परमेश्वर शुक्ल की बेटी अनामिका भी है. फौजी ने अपनी बहू समेत अनामिका के पति कृष्ण तिवारी और उनकी दोनों बेटियों के पर जानलेवा हमला किया जिसमें तीन की मौत हो गई, वहीं सबसे छोटी बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

देवरिया के डॉक्टर की बेटी की हत्या
देवरिया के डॉक्टर की बेटी की हत्या

By

Published : Aug 25, 2021, 2:42 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 2:52 AM IST

गुरुग्राम/देवरियाःसाइबर सिटी गुरुग्राम में एक रिटायर फौजी ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया. शक की वजह से रिटायर फौजी ने एक-एक कर कुल 5 लोगों को धारदार हथियार से काट डाला, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत (Four people Murder) हो गई. पुलिस के मुताबिक शक के बिनाह पर मौत के घाट उतारने की सनक लिए रिटायर्ड फौजी राय सिंह ने मंगलवार रात करीब दो बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अपने ही घर में एक के बाद एक लोगों को काटता रहा और जब उसकी सनक उतरी, तो सीधा सरेंडर गुरुग्राम के राजेंद्र नगर थाने में पहुंच गया.

रिटायर फौजी के बयान के बाद पूरे गुरुग्राम पुलिस में हड़कम्प मच गया. रिटायर फ़ौजी राय सिंह के बयान के बाद तुरंत पुलिस की टीम राजेंद्र पार्क इलाके (Rajendra Park Police Station) में पहुंची. पुलिस जब घर के एंट्री गेट पर पहुंची तो पूरे घर में बस खून ही खून बिखरा पड़ा था. ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में पहुंची, जहां सुनीता यादव की लाश पड़ी थी. सुनीता आरोपी राय सिंह की बहु थी. वहीं पहली मंजिल के कमरे में फर्श पर कृष्ण तिवारी की लाश पड़ीं थी. कृष्ण तिवारी के गले के अलावा पूरे शरीर पर तेज धारदार हथियार से कई वार किए गए थे.

पहली मंजिल के कमरे में ही बेड पर कृष्ण की पत्नी अनामिका की भी लाश पड़ी थी. कमरे के दूसरी तरफ फर्श पर कृष्ण तिवारी की 9 साल की बेटी सुरभि और 3 साल की बेटी विधि लहू लुहान पड़ी हुई थी. पुलिस ने देखा कि सुरभि की सांसे तो थम चुकी थीं, लेकिन विधि की सांस चल रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पुलिस के मुताबिक रिटार्यड फौजी राय सिंह को शक था कि उसकी बहु का किरायेदार कृष्ण तिवारी से अवैध संबंध है, बस इसी शक पर उसने इस दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया. वहीं गुरुग्राम पुलिस के एसीपी राजीव कुमार का कहना है कि वो हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं, जबकि कृष्ण तिवारी के रिश्तेदारों का कहना है कि पांच लोगों की हत्या एक अकेला शख्स कैसे कर सकता है, ज़रूर इसमें राय सिंह के अलावा कोई और भी शामिल है.


बता दें कि दवरिया के लार नगर के गयागिर वार्ड निवासी डाॅ. परमेश्वर शुक्ल की बेटी अनामिका की शादी वर्ष 2014 में कृष्णा तिवारी के साथ हुई थी. डाॅ.परमेश्वर शुक्ला भी मूल रूप सिवान जिले के रहने वाले हैं. काफी दिनों से लार नगर के गयागिर वार्ड में अपना मकान बनवाकर रहते हैं और क्लीनिक भी चलाते हैं. बेटी, दामाद का अक्सर इनके घर आना-जाना रहता था. घटना के बाद गुरुग्राम पहुंचे अनामिका के भाई बंटी शुक्ला ने बताया कि छोटी भांजी अभी जिंदा है, लेकिन मुझसे मुलाकात नहीं हो सकी है. आरोपी पुलिस हिरासत में है. घटना कोई कारण स्ष्पट नहीं हो पा रहा है.

पढें-जहरीली शराब का कहर: पहले हुई उल्टियां और चली गई आंखों की रोशनी, फिर निकल गयी जान

Last Updated : Aug 25, 2021, 2:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details