देवरिया : इन दिनों सोशल साइड पर ईवीएम ले जाते हुए पीली साड़ी वाली मैडम का फोटो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर मैडम की फोटो पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर आने के बाद मैडम चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
पोलिंग बूथ पर मतदान करतीं रीना द्विवेदी. जानें 'पीली साड़ी वाली मैडम' के बारे में
- दरअसल, देवरिया जिले की रहने वाली रीना द्विवेदी लखनऊ में पीडब्लूडी में लिपिक के पद पर तैनात हैं
- रविवार को रीना द्विवेदी ने अपने ससुराल पंसरही गांव में पहुंचकर मतदान किया.
- कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रीना द्विवेदी की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई थी.
- रीना द्विवेदी अपने दोनों हाथों में ईवीएम लेकर मतदान कराने जा रही थी.
- उसी दौरान किसी ने उनकी फोटों खींचकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
- सोशल मीडिया पर रीना द्विवेदी की फोटो वायरल होने के बाद वह चर्चा का विषय बन गईं.
- उनकी फोटो पर कमेंट कर कोई उन्हें हैदराबाद तो कोई आंध्रप्रदेश का बता रहा था.
- हालांकि रीना देवरिया जिले की रहने वाली है, जो इन दिनों लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में लिपिक के पद पर तैनात हैं.
- वहीं रविवार को लखनऊ से रीना देवरिया अपने ससुराल पंसरही गांव पहुंचकर पहली बार मतदान किया.
- इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई.
- रीना ने बताया कि मतदान करना हम सब का पहला कर्तव्य होता है.
- मतदान करके हम देश के भविष्य को चुनते हैं, जो हमारी समस्याओं को समाप्त करते है.
- मतदान करना हमारा सबसे बड़ा धर्म है, जिसके लिए मैं लखनऊ से चलकर यहां आई हूं.