देवरिया : भारतीय वायु सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई से जम्मू के पुलवामा में शहीद हुये जवानों के परिजन खुश हुए. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने बहुत अच्छी कार्रवाई की है. हम प्रधानमंत्रीको और सेना को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे, जिसके बाद लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही थी.
देवरिया : सेना की कार्रवाई से खुश हुए शहीद विजय कुमार मौर्य के परिजन, सेना को दी बधाई - यूपी न्यूज
भारतीय वायु सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई से देवरिया में शहीद जवान विजय कुमार मौर्य के परिजन खुश है. परिजनों ने प्रधानमंत्री और सेना को धन्यवाद दिया.
जम्मू के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे, जिसमें भटनी के छपिया जयदेव के सीआरपीएफ जवान विजय कुमार मौर्य भी शहीद हो गये थे. वहीं आज वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की गयी, जिसकेबाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं शहीद के परिजनों ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर खुशी जाहिर की और सेना को धन्यवाद दिया.
शहीद विजय कुमार मौर्या की पत्नी विजय लक्ष्मी ने सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गयी कार्रवाई पर कहा कि बहुत ही अच्छा हुआ.भारतीय सेना को मैं धन्यवाद देती हूं.वहीं शहीद के बड़े भाई अशोक ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर कार्रवाई से खुश हूं.देश के प्रधानमंत्री जी को और सेना को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. शहीद के पिता रामायण मौर्या और शहीद के जीजा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी और सेना को मैं बहुत धन्यवाद देता हूं, जो सेना ने पाकिस्तान पर इतनी बड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तान के सभी आतंकी ठिकानों पर सेना कार्रवाई करें, जिससे इन आतंकवादियों का नामोनिशान खत्म हो जाये.