उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तहसीलदार पर महिला से रेप और गर्भपात कराने का लगा आरोप, FIR दर्ज - अभय राज रुद्रपुर तहसील

देवरिया के रुद्रपुर तहसीलदार पर शादी का झांसा देकर महिला से रेप करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला की शिकायत पर डीएम ने मामले की जांच कराई थी. जांच में मामला सही पाया गया था.

rape in Deoria
rape in Deoria

By

Published : Jun 1, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Jun 1, 2023, 7:58 AM IST

देवरियाःशादी का झांसा देकर महिला का रेप करने के मामले में तहसीलदार के खिलाफ बुधवार को मकदमा दर्ज कर लिया. महिला की शिकायत में रुद्रपुर तहसीलदार के खिलाफ लगे आरोप जांच में सही पाए गए. इसके बाद एसपी के आदेश पर बुधवार देर रात को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने तहसीलदार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया. हालांकि, तहसीलदार अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

शिकायत के अनुसार, आरोपी अभय राज रुद्रपुर तहसील में तैनात है. एकौना थाना क्षेत्र की महिला अपने इलाके से लोगों का काम कराने के लिए तहसील आती थी. इस दौरान तहसीलदार और महिला का संपर्क हुआ. देखते ही देखत तहसीलदार से उसकी नजदीकियां बढ़ गई. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए.

अब महिला का आरोप है कि तहसीलदार शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता था. उसके गर्भवती होने पर उसने गर्भपात भी करा दिया. शादी की बात करने पर वह महिला को झूठा आश्वासन देता था. इस बीच दबाव बनाने पर तहसीलदार शादी से मुकर गया और बोला कि तुमसे शादी कौन करेगा. तुम तो नौकरानी लायक भी नहीं हो.

इसके बाद पीड़ित महिला ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर इसकी शिकायत की. डीएम की जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद एसपी के निर्देश पर तहसीलदार अभय राज पर दुष्कर्म, गर्भपात कराने संबधित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःकिशोर ने युवती को बनाया हवस का शिकार, खेत में घसीटकर किया दुष्कर्म

Last Updated : Jun 1, 2023, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details