देवरिया: कोरोना संकट में देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षाबल खड़े हैं. बुधवार को भटनी रेलवे सुरक्षा बल और सीआईबी टीम के जवानों ने भाटपाररानी सलेमपुर परिक्षेत्र के निराश्रित, असहाय और जरूरतमंद लोगों को 250 पैकेट भोजन के वितरण किए.
देवरिया: सीआईबी भटनी और आरपीएफ के जवानों ने वितरण किए भोजन के पैकेट
लॉकडाउन में भटनी रेलवे परिक्षेत्र में रह रहे मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को सुरक्षा बलों ने भोजन मुहैया कराया. सीआईबी भटनी और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने खुद के रुपये से खाना वितरण की मुहिम चलाई.
आरपीएफ के जवानों ने वितरण किए भोजन के पैकेट.
भटनी रेलवे सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक प्रियाम्बू प्रिय का कहना था कि लॉकडाउन की मार झेल रहे मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. हम सभी लोगों का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भोजन के अभाव में भूखा न सोए. इस दौरान जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाया.
Last Updated : May 26, 2020, 10:47 AM IST