देवरियाःजिले में बुधवार को पहुंचे सीएम योगी के सामने शिकायतों की झड़ी लग गई. समीक्षा बैठक में सांसद, विधायक मंत्री ने अपनी पीड़ा सुनाया तो गन्ना शोध संस्था के उपाध्यक्ष नीरज शाही और सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा नव किसानों की पीड़ा बया करते हुए क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद में मनमानी का आरोप लगाया. सीएम ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए गेहूं खरीद में सुधार लाने को कहा. सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन में की. इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने जिले के अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए असहयोग करने का आरोप लगया. बैठक में सीएम ने अफसरों से बोले कि यह ठीक नहीं, इसे गम्भीरता से लें.
संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास जारी
बैठक कब बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज यूपी देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट कराने वाला राज्य है. हम आज की तारीख में चार करोड़ 77 लाख कोरोना जांच करा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में भी पूरी प्रतिबद्धता से जीवन के साथ जीविका बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए गांव से लेकर मोहल्लों तक अर्ली एंड अग्रेसिव कैम्पेन चलाया गया. इससे लगातार सफलता मिल रही है. 30 अप्रैल को पीक टाइम पर कोरोना के कुल एक्टिव केस 3.10 लाख था, जो आज 62 हजार के करीब आ गया है.