देवरिया :लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी मतदान स्थलों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है. जिलाधिकारी का कहना है कि हमारा प्रयास है कि मतदान कर्मी और जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
- जिलाधिकारी ने जीआईसी इंटर कॉलेज से सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों पर रवाना कर दिया है.
- सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सभी बूथों पर सीसीटीवी लगाए हैं. साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफी और बेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है.
- देवरिया लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1751033 है. इनमें 954367 पुरुष, 896570 महिला और 96 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
- देवरिया लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र देवरिया, रामपुर कारखाना, पथरदेवा, फाजिलनगर और तमकुहीराज हैं.
- लोकसभा क्षेत्र के 266 बूथों पर चुनाव आयोग की सीधी नजर रहेगी. इन बूथों पर बेबकास्टिंग के जरिये मतदान का लाइव टेलीकॉस्ट किया जाएगा.
- सभी बूथों पर 25 कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स, 156 सेक्टर पुलिस अधिकारी, 416 उपनिक्षक, 707 हेड कांस्टेबल, 3782 कांस्टेबल और 5938 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है.
- जनपद को 21 जोन में बांटा गया है. इसमें 21 जोनल पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिससे कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सके.