देवरिया: जिले में बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान चलाया है. जिसमें बिना मास्क लगाए पकड़े जाने पर पुलिस उनकी शर्ट उतरवाकर मास्क के रूप में चेहरे पर शर्ट बंधवा रही है. वहीं टीएसआई द्वारा उठाया गया यह कदम जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही इसका असर भी लोगों में देखने को मिल रहा है.
बिना मास्क लगाए लोगों पर पुलिस कर रही कार्रवाई
इस समय दर्जनों जिले कोरोना वायरस की महामारी की जद में है. वहीं देवरिया में इस वायरस से बिल्कुल सुरक्षित है, जिसको लेकर प्रशासन व पुलिस लगातार लोगों से अपने घरों में रहने व लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी कर रही है. जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी है जो इस महामारी को मजाक में ले रहे हैं और बिना वजह के सड़कों पर बिना मास्क लगाए बाइक से फर्राटे भरते दिखाई दे रहे हैं.
देवरिया लॉकडाउन: बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई
यूपी के देवरिया जिले में पुलिस ने बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. ट्रैफिक पुलिस बिना मास्क लगाए लोगों की शर्ट उतरवाकर उनके मुंह पर बंधवा रही है.
इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 40 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 523
साथ ही ऐसे लोगों के लिए देवरिया ट्रैफिक इंजार्ज रामवृक्ष यादव ने एक अभियान चलाया है. दरअसल जो लोग बिना मास्क लगाए पकड़े जा रहे हैं, पुलिस उनके शर्ट को चेहरे पर मास्क के रूप में बंधवा रही है. इसके साथ ही पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी सलाह दे रही है.
वहीं टीएसआई रामबृक्ष यादव ने बताया कि सोमवार के बाद से अगर कोई भी बिना मास्क और वाहन पास के निकलता है. तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.