देवरिया: जिले के तरकुलवा पुलिस ने एक सहज जन सेवा केंद्र पर छापेमारी की. पुलिस ने सहज जनसेवा केंद्र से भारी मात्रा में नकली निवास, आय, जाति प्रमाण पत्र, फर्जी स्टॉम्प व मोहर बरामद की. पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा बाजार में एक सहज जन सेवा केन्द्र पर पुलिस व प्रशासन ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में फर्जी निवास, आय और जाति प्रमाण पत्र बरामद किए हैं. इसके अलावा बिभिन्न विभागों के अधिकारियों के मोहर भी मिली हैं. बताया जा रहा है की देवरिया जिले के अलावा बिहार के पते पर भी दोनो भाइयों द्वारा फर्जी आय, निवास और जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया था. पुलिस ने दोनों भाइयो को गिरफ्तार कर लिया है.