देवरिया:कानपुर मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद से यूपी पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. ऐसे में देवरिया पुलिस ने भी अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रखा है. इसी क्रम में खुखुन्दू पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक काफी दिनों से इसकी तलाश की जा रही है.
देवरिया पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
यूपी के देवरिया में पुलिस ने 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पर कई मामले दर्ज हैं.
जानें पूरा मामला
जिला पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश मनीष मिश्रा को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक मनीष पर देवरिया सदर कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस कप्तान ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया था. इसके बाद खुखुन्दू पुलिस और एसओजी टीम इसकी तलाश में जुटी थीं, लेकिन मनीष हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता. पुलिस के मुताबिक रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मनीष अपने गांव सुबिखर आया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मनीष को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कप्तान ने दी जानकारी
पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र ने बताया कि पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के खिलाफ थाने में कई मुकदमे पंजीकृत हैं. इसके साथ ही मनीष शराब तस्करी के मामले में कई बार जेल भी जा चुका है. इसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई पूरी कर जेल भेजा जाएगा.