उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: देवरिया पुलिस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कर रही जांच - जनता कर्फ्यू

कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में रविवार को जनता कर्फ्यू जारी है. प्रधानमंत्री की तरफ से जनता कर्फ्यू की अपील का खासा असर दिख रहा है. देवरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है.

पुलिस यात्रियों की रख रही डिटेल.
पुलिस यात्रियों की रख रही डिटेल.

By

Published : Mar 22, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 12:45 PM IST

देवरिया:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों के घर से न निकलने की अपील का असर दिख रहा है. अलग-अलग शहरों से सड़कों पर सन्नाटे की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं देवरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है. रिकार्ड के रूप में सभी यात्रियों का नाम पता नोट कर पुलिस अपने पास रख रही है, जिससे कोराना वायरस जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके.

पुलिस यात्रियों की रख रही डिटेल.

पुलिस यात्रियों की रख रही डिटेल

देवरिया रेलवे स्टेशन पर बाहर से आ रहे यात्रियों की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस इन सभी यात्रियों के नाम पता सहित अन्य डिटेल रख रही है. ताकि इस महामारी से निपटने में सहूलियत मिले. यहां भी जनता कर्फ्यू का खासा असर दिख रहा है. स्टेशन परिसर में पूरा सन्नटा पसरा है.

कोरोना वायरस के संबंध में चेकिंग की जा रही है. साथ ही यात्रियों का नाम पता नोट कर उनका रिकॉर्ड रखा जा रहा है, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके.

-अभिषेक कुमार तिवारी, दारोगा

Last Updated : Mar 22, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details