देवरिया :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूद्रपुर विधानसभा के सतासी इण्टर कालेज के मैदान में कल एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने वाले हैं. जनसभा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं, जिसमें एक विशाल पांडाल बनाया जा रहा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. वहीं जनसभा में लाखों की भीड़ जुटने की उम्मीद है.
देवरिया: कल रुद्रपुर में पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा को सम्बोधित, तैयारियां जोरों पर - देवरिया लोकसभा चुनाव
देवरिया में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. वहीं जनसभा की तैयारियों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और प्रशासन जी-जान से लगा हुआ है.
जानकारी देते भाजपा नेता डिंपल राव
प्रधानमंत्री के चुनावी जनसभा का प्रोग्राम:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे, 11:45 तक करेंगे जनसभा को संबोधित.
- 12:55 पर पहुचेंगे देवरिया पहुंचेंगे और 1 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- 01:45 पर सभा को समाप्त कर पीएम गोरखपुर के लिए निकल जायेंगे.
प्रधानमंत्री इस चुनावी जनसभा के माध्यम से बांसगांव लोकसभा, सलेमपुर लोकसभा और देवरिया लोकसभा को सम्बोधित करेंगे. वहीं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता डिम्पल राव का कहना था कि तैयारी बहुत अच्छी चल रही हैं, इस भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ता लगे हुए हैं. लाखों लोगों के आने की सम्भावना है, हर तरफ बस मोदी लहर है.