देवरियाः पूरे देश में एक बार फिर कोरोना ने अपने पांव पसार दिए हैं. दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है कि बारात में बारातियों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही सभी बारातियों को मास्क लगाना होगा. वहीं कोरोना को देखते हुए देवरिया में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जिसमें सबसे पहले बारातियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया. सबसे रोचक बात यह रही कि खुद दूल्हे और दुल्हन ने खुद मास्क लगा लोगों से अपील की कि 'दो गज दूरी मास्क है जरूरी'.
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मैरेज हाल में शादी समारोह चल रहा था. जहां सरकार के गाइडलाइंस के सभी नियमों का ख्याल रखते हुए शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इस बारात की सबसे रोचक बात यह थी कि सभी बारातियों को खुद दूल्हे और दुल्हन ने कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही बारात में आए सभी बारातियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण करवाया. लोगों से सोशल डिस्टनसिंग का भी ख्याल रखने की अपील की.