उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूल्हे और दुल्हन ने की अपील-'दो गज दूरी मास्क है जरूरी' - देवरिया न्यूज

देवरिया में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जिसमें सबसे पहले बारातियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया. सबसे रोचक बात यह रही कि खुद दूल्हे और दुल्हन ने खुद मास्क लगा लोगों से अपील की कि 'दो गज दूरी मास्क है जरूरी'.

परिणय सूत्र में बंधे नव दंपत्ति.
परिणय सूत्र में बंधे नव दंपत्ति.

By

Published : Nov 26, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:26 PM IST

देवरियाः पूरे देश में एक बार फिर कोरोना ने अपने पांव पसार दिए हैं. दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है कि बारात में बारातियों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही सभी बारातियों को मास्क लगाना होगा. वहीं कोरोना को देखते हुए देवरिया में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जिसमें सबसे पहले बारातियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया. सबसे रोचक बात यह रही कि खुद दूल्हे और दुल्हन ने खुद मास्क लगा लोगों से अपील की कि 'दो गज दूरी मास्क है जरूरी'.

शादी में बांटा गया मास्क और सैनिटाइजर.

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मैरेज हाल में शादी समारोह चल रहा था. जहां सरकार के गाइडलाइंस के सभी नियमों का ख्याल रखते हुए शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इस बारात की सबसे रोचक बात यह थी कि सभी बारातियों को खुद दूल्हे और दुल्हन ने कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही बारात में आए सभी बारातियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण करवाया. लोगों से सोशल डिस्टनसिंग का भी ख्याल रखने की अपील की.

इस बावत दूल्हे कौशल का कहना था कि उन्होंने और उनके परिवार ने कोरोना को देखते हुए जो सरकार का आदेश है, उसका पुरा पालन किया. साथ ही लोगों से निवेदन किया गया कि सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है. उसका पूरा पालन किया जाए, जिससे कोरोना को मात दिया जा सके. सबको इसका पालन करना चाहिए 'दो गज दूरी मास्क है जरूरी'.

वहीं दुल्हन के भाई ऋषिकेश का कहना था कि सरकार के सारे नियमों का पालन किया गया है. दो गज दूरी के साथ हम लोग सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था किए थे. 70, 80 बाराती आए थे. उनके लिए मास्क और सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई थी. लोगों को कोरोना से बच के रहना चाहिए. यह एक महामारी है और दो गज दूरी बनाए रखना चाहिए.

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details