देवरिया: लोगों की लापरवाही से देश भर में कोरोना वायरस फिर तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है. इसको लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार गम्भीर है, लेकिन उसके बावजूद जिले में लोगों को कोरोना वायरस का कोई खौफ नहीं है. लोग बिना मास्क लगाए रेलवे स्टेशनों पर टहल रहे हैं और ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. यदि समय रहते लोग नहीं चेते तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं.
बिना मास्क के घूम रहे लोग
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरूक कर रहा है. इसका थोड़ा भी असर लोगों पर नहीं दिख रहा है. सोमवार को सदर रेलवे स्टेशन पर लोगों से कोरोना से बचाव के इंतजाम का हाल जाना गया तो यात्री बेपरवाह दिखे. बिना मास्क लगाए लोग पूछताछ काउंटर, टिकट काउंटर पर कतार में खड़े नजर आए. ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर 1 ओर 2 पर बैठे यात्रियों के चेहरे पर मास्क नहीं था. करीब 12 बजे एक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर आई. इसमें से अधिकांश यात्री उतरे. इस दौरान किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था. वहां मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के सिपाही भी बेफिक्र होकर बिना मास्क लगाए घूम रहे थे.