उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने खरीदे दीये, कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं को करेंगे समर्पित - covid 19

कोरोना के लड़ रहे योद्धाओं के हौसले को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी की अपील पर देवरिया की जनता ने समर्थन किया है. आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिये जिले के लोग दीपक, मोमबत्ती टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट अपनी बालकनी में जलाएंगें.

deoria news
लोगों ने खरीदे दीये

By

Published : Apr 5, 2020, 11:30 PM IST

देवरियाः कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. पीएम मोदी लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं. जिसका असर रविवार को देवरिया में देखने को मिला. पीएम मोदी ने भारत की जनता से अपील की है कि सभी देशवासी कोरोना से लड़ने के लिए 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट के लिये दीपक, मोमबत्ती टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट अपने बालकनी में जलाएं, जिससे कोई भी देशवासी अपने आप को अकेला ना महसूस करे.

लॉकडाउन से पहले पीएम मोदी ने देश की जनता से जनता कर्फ्यू की अपील की थी. जनता कर्फ्यू को दुनिया ने सराहा था. वहीं पीएम मोदी ने चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों और मीडिया कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए जनता से यह अपील की थी.

पीएम मोदी ने 3 तारीख को देश की जनता के सामने एक रिकॉर्ड वीडियो के माध्यम से अपील करते हुये कहा था कि सभी को एकजुट होकर 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे घर की लाइट बंद करके घर के बाहर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपने बालकनी में 9 मिनट के लिए खड़े रहें. देवरिया के लोगों ने प्रधानमंत्री की इस अपील को समर्थन करते हुए अपने-अपने घरों से निकलकर दीये कि खरीदारी की. इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया.

दीये कि खरीदारी करते हुये संदीप तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील किया था कि सभी लोग अपने घरों में दीपक जलाएं इसलिए हम दीपक खरीदने आए हैं और उन्हें आज रात 9:00 बजे अपने घर के बाहर जलाएंगे और इस महामारी में जो हमारे देश के योद्धा कोरोना वायरस से लड़ रहे है. यह प्रकाश रोशनी उनको समर्पित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details