उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: ट्रक और टैम्पो की भिड़ंत में महिला की मौत, 10 घायल - woman dead in road accident

उत्तर प्रदेश के देवरिया में ट्रक और टैम्पो की भिडंत में एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. सभी महिलाएं रामपुर कारखाना के पूर्वांचल बैंक से पैसा निकाल कर घर वापस आ रही थीं.

deoria news
ट्रक-टैम्पो की टक्कर में महिला की मौत.

By

Published : May 17, 2020, 2:34 PM IST

देवरिया: रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र स्थित बैकुंठपुर चौराहे के समीप शनिवार को ट्रक और टैम्पोकी टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दस महिलाएं घायल हो गईं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. महिलाएं रामपुर कारखाना के पूर्वांचल बैंक से पैसा निकाल कर घर वापस आ रही थीं.

ट्रक और टैम्पो में आमने-सामने की भिडंत

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की कुछ महिलाएं और युवतियां पूर्वांचल बैंक से पैसे निकालने गईं थीं. पैसे निकालने के बाद महिलाएं बाजार से खरीदारी कर एक टैम्पो में बैठकर अपने गांव लक्ष्मीपुर वापस आ रही थीं. टैम्पो बैकुंठपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा ही था कि देवरिया से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं दस महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एस आई शिवशंकर पांडेय ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details