उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

देवरिया: जमीन विवाद में सात लोग घायल, एक की मौत

By

Published : Apr 11, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:44 PM IST

यूपी के देवरिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. पूरे घटनाक्रम में एक की मौत हो गई. वहीं सात लोग घायल हो गए.

देवरिया समाचार.
जमीन विवाद में सात लोग घायल.

देवरिया: भलुअनी थाना क्षेत्र के गड़ेर गांव मे जमीन विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया. सभी से पूछताछ जारी है.

भलुअनी थाना क्षेत्र के गड़ेर गांव निवासी रामनरेश सिंह और रामबहादुर सिंह के परिवार में काफी समय से जमीन विवाद चलता आ रहा है. दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. शुक्रवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दोनों परिवार के बीच मारपीट हो गई. इसमें रामनरेश सिंह का बेटा अजय सिंह, भाई चंद्रबहादुर और चंद्रबहादुर की पत्नी रीना गंभीर रूप से घायल हो गई.

इस मामले की भनक लगते ही गांव के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गये. काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया. इस मारपीट में राम नरेश सिंह का बेटा अजय सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे तत्काल बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने अजय की नाजुक हालत देखते हुये प्राथमिक उपचार शुरू किया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. वहीं सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details